मार्बल व्यवसायी पर फायरिंग
बाल बाल बचे मार्बल व्यवसायी, गोली से कार का शीशा फूटा
उदयपुर 3 फ़रवरी 2022 । आज गुरुवार शाम को सुखेर थाना क्षेत्र के हाइवे 76 पर कविता में बीएसएफ कैंप के निकट मार्बल व्यवसायी पर फायरिंग हुई। फायरिंग की घटना में मार्बल व्यवसायी बाल बाल बच गए। हालाँकि गोली से मार्बल व्यवसायी की कार का शीशा फूट गया। फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी जितेंद्र आंचलिया मय टीम मौके पर पहुंचे।
डीएसपी जितेंद्र आंचलिया ने बताया की पीड़ित मार्बल व्यवसायी सहेली नगर निवासी चिराग उपाध्याय ने दीपक मेनारिया के खिलाफ नामज़द रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुछ समय पहले किसी मामले में उनकी दीपक मेनारिया से कहासुनी हो गयी थी। इसी वजह से घटना हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मार्बल व्यवसायी चिराग उपाध्याय किसी काम से उदयपुर पिंडवाड़ा हाइवे पर जा रहा था, तभी बाइक से दीपक मेनारिया कार के पास आया और फायरिंग कर दी। पुलिस ने बताया की दीपक मेनारिया के विरुद्ध पूर्व में भी ऐसे मामले दर्ज हो चुके है।