{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सुखेर थाना क्षेत्र में सड़क पर फायरिंग 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 

उदयपुर 8 जुलाई 2025 । सुखेर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में सड़क पर फायरिंग होती हुई दिखाई दे रही है, जिससे क्षेत्र में कुछ समय के लिए हड़कंप मच गया।

सुखेर थानाधिकारी रविंद्र चारण ने जानकारी दी कि यह फायरिंग गुजरात पुलिस द्वारा की गई थी। दरअसल, गुजरात पुलिस एक वांछित आरोपी सुरेश पुरोहित की तलाश में थी और उसी के पीछा करने के दौरान यह घटना हुई।

चारण के अनुसार, आरोपी को रोकने के लिए गुजरात पुलिस ने फायरिंग की, लेकिन इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है और न ही कोई जान-माल का नुकसान हुआ है। पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।