चाकूबाजी के मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार
उदयपुर जिले की वल्लभनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया
उदयपुर 2 नवंबर 2024। जिले की वल्लभनगर थाना पुलिस ने चाकू बाजी के मामले में पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। घटना दिवाली वाली रात की बताई जा रही है जब आरोपीयों और प्रार्थी के बीच में सड़क पर खेल रही कुछ छोटी बच्चियों पर पटाखे फेंकने की बात पर बहस हो गई इसके चलते प्रार्थी पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस को दी गई रिपोर्ट में प्रार्थी प्रकाश ने बताया कि दिवाली वाली रात 31 अक्टूबर 2024 को रात करीब 10 बजे गांव की ही बच्चियां सड़क पर खेल रही थी उन पर जलते हुए पटाखे फेंकने को लेकर प्रार्थी और आरोपियों के बीच में बहस हो गई। गांव के लोगों ने आरोपियों को मौके से भगा दिया लेकिन अगले दिन मौका पाकर आरोपी धर्मराज और उसके अन्य साथियों ने मिलकर प्रार्थी प्रकाश चंद्र को अकेला पाकर उसे पर चाकू से हमला कर दिया जिसके दौरान उसके गले और शरीर के अन्य अंगों पर चोटे आई।
जहां पर आरोपी धर्मराज ने प्रकाश चंद्र पर चाकू से हमला किया तो उसके अन्य साथियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिए और घटना के बाद वह मौके से फरार हो गए। पुलिस को मिली रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर युवराज सहित अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान युवराज, राजेंद्र माली उर्फ राजू, कपिल खटीक, अविनाश खटीक और कार्तिक और सहाय के रूप में हुई है।