×

सोशल मिडिया पर गेंगस्टर को फॉलो करना पडा महंगा

दो युवक गिरफतार

 

उदयपुर 8 अप्रैल 2024। पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार जिले मे सोशल मिडिया पर गैंगस्टरो को फोलो करने वाले व्यक्तियो की धर पकड के लिये चालये जा रहे अभियान के तहत एडिशनल एसपी उदयपुर शहर उमेश औझा और डिप्टी एसपी छगन राजपुरोहित के सुपर विजन में भरत योगी थानाधिकारी पुलिस थाना प्रतापनगर मय टीम के द्वारा अभय कमाण्ड की सुचना के आधार पर लॉरेन्स व अन्य गैंगस्टर को फोलो कर अपने फोटो अपलोड कर आम जन मे अपना खौफ फैलाने एंव आपराधियो का महामडिंत करने के आरोप मे थाना प्रतापनगर क्षेत्र के देबारी टी पोईन्ट से दो युवको को गिरफ्तार किया गया एंव युवको के मोबाईल मे सोशल मिडिया अकाउण्ट को डि-एक्टीव किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी दीपक गमेती उम्र 22 साल निवासी नला फला और महेन्द्र पिता नवलराम गमेती उम्र 21 साल निवासी नला फला के रूप में हुई हैं।

उदयपुर पुलिस द्वारा सभी युवा वर्ग के बच्चो से अपील की गई है कि आप अपने मोबाईल पर सोशल मिडिया पर किसी भी अपराधी गैंगस्टर एंव असमाजिक तत्वो के सोशल मिडिया अकाउण्ट को फोलो नही करे ना ही इनके किसी सोशल मिडिया पोस्ट को लाईक एंव कैमेन्ट करे । 

सभी के सोशल मिडिया अकाउण्ट को साईबर सैल पुलिस एंव राष्ट्रीय जांच एजेन्सी द्वारा सतत निगरानी एंव सर्विलान्स किया जा रहा है। अगर आप ऐसा कोई कृत्य करते है तो आपके खिलाफ कानुनी कार्यवाही की जा सकती है।