×

गोगुन्दा में विदेशी पर्यटक सहित साइकिलिस्ट पर ग्रामीणों का हमला

पुलिस द्वारा कुछ ग्रामीणों को मारपीट करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है

 

उदयपुर 22 जनवरी 2023।  गोगुंदा ब्लॉक के बलदिया घाटे में ऑस्ट्रेलियन मूल के एन आर आई सहित उदयपुर के कुछ साइकिलिस्ट के साथ आज रविवार दोपहर को ग्रामीणों द्वारा मारपीट किए जाने की घटना सामने आई हैं। 

उदयपुर के रहने वाले तीन से चार साइकिलिस्ट अपने एक मित्र मानस के साथ साइकिल पर उदयपुर शहर से गोगुंदा की तरफ साइकिलिंग करते गए हुए थे, उसी समय गोगुंदा के कुछ ग्रामीणों से बीच रास्ते में उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिस पर ग्रामीणों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके साथ हल्की फुल्की मारपीट और धक्कामुक्की की गई। 

घटना की जानकारी मिलने पर गोगुंदा थानाधिकारी अनिल कुमार विश्नोई और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। तो वही मामला एनआरआई से जुड़ा होने की वजह से एडिशनल एसपी कुंदन कंवारिया भी मौके की गंभीरता को देखते हुए तुरंत मौके पर पहुंच गए। 

एसपी विकास  शर्मा ने बताया कि मानस नाम का युवक ऑस्ट्रेलियन पासपोर्ट पर उदयपुर में अपने दोस्तों के घर पर आया हुआ है, दोस्तों के साथ मिलकर साइकिलिंग करने का प्रोग्राम बनाकर उदयपुर से गोगुंदा की तरफ निकला था तभी रास्ते में ग्रामीणों द्वारा उन पर हमला कर दिया गया। 

इस घटना को लेकर पुलिस द्वारा कुछ ग्रामीणों को मारपीट करने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है और घटना में चोटिल हुए पीड़ितों को भी प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इस घटना का अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।