{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विदेशी महिला मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार 

6.32 ग्राम एमडीएमए जब्त

 

उदयपुर 11 जुलाई 2025। ज़िला स्पेशल टीम और थाना हिरणमगरी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ एमडीएमए के साथ एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अम्बामाता थाना क्षेत्र में की गई।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा, वृताधिकारी नगर पश्चिम कैलाश चन्द्र बोरीवाल के सुपरविजन में, डीएसटी प्रभारी निरीक्षक श्याम सिंह रत्नू एवं थानाधिकारी अम्बामाता मुकेश सोनी के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता प्राप्त की।

गिरफ्तार महिला की पहचान विनेरंडा गिडो पुत्री डोमिनिक, उम्र 25 वर्ष, निवासी PCO, DAR ES SALAAM, MVOMERO (तंजानिया) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से कुल 6.32 ग्राम एमडीएमए (एक प्रकार का सिंथेटिक ड्रग) बरामद किया गया।

आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है, साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी महिला का इस नेटवर्क से क्या बड़ा कनेक्शन है और इसके पीछे कोई स्थानीय संपर्क तो नहीं है।