वन रक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक 2020: 3 कांस्टेबल और 1 महिला गिरफ्तार 

5-5 लाख रुपये में कराया था लीक पेपर सॉल्व
 
arrest

उदयपुर 21 मार्च 2025।  सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा-2022 के पेपर लीक के बाद अब वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 में धांधली का मामला सामने आया है। एसओजी ने बुधवार को उदयपुर में इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिस कांस्टेबलों और एक महिला अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है।  

5-5 लाख रुपये में कराया था लीक पेपर सॉल्व  

एसओजी के एएसपी भवानी शंकर मीणा ने बताया कि 13 नवंबर 2022 को आयोजित वन रक्षक भर्ती परीक्षा-2020 से पहले आरोपियों ने मोटी रकम लेकर लीक पेपर सॉल्व कराया था। जांच में सामने आया कि बाड़मेर निवासी सांकला राम जाट, जो खुद इस परीक्षा का अभ्यर्थी था, इस गिरोह से जुड़ा हुआ था। उसने झाड़ोल उपखंड के बाघपुरा निवासी महिला अभ्यर्थी शारदा भील समेत छह अन्य अभ्यर्थियों को परीक्षा से पहले पेपर सॉल्व करवाया।  

पुलिसकर्मी भी मिले थे पेपर लीक में शामिल  

एसओजी जांच में सामने आया कि उदयपुर के तीन पुलिस कांस्टेबलों-डबोक थाने के भियाराम जाट और पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल देवाराम जाट व कमलेश कुमार जाट ने मिलकर पेपर लीक किया। इन कांस्टेबलों ने गायरियावास इलाके में स्थित एक किराये के मकान में 5-5 लाख रुपये लेकर अभ्यर्थियों को लीक पेपर सॉल्व करवाया था।  

गिरफ्तारी के बाद कांस्टेबलों पर गिरी गाज  

एसओजी की टीम ने बुधवार को बाड़मेर और जालोर निवासी तीनों पुलिसकर्मियों को जांच के लिए तलब किया और पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर गिरफ्तार कर लिया। महिला अभ्यर्थी शारदा भील को भी गिरफ्तार किया गया है।  

जल्द हो सकता है निलंबन  

इस कार्रवाई के बाद तीनों कांस्टेबलों का निलंबन लगभग तय माना जा रहा है। एसओजी मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि परीक्षा लीक से जुड़े अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सके।