{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सोशल मीडिया पर झगड़े का वीडियो वायरल करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में झल्लारा पुलिस की कार्रवाई

 

उदयपुर 08 अक्टूबर 2025 - झल्लारा (सलुम्बर)। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव के निर्देशन में सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। झल्लारा थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह वाघेला ने टीम का गठन कर प्रकरण संख्या 192/25 धारा 115(2), 126(2), 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज किया।

इसके बाद कार्रवाई करते हुए दीपक पुत्र गांगा मीणा (24), शंकर पुत्र मंगला मीणा (19), हरिश पुत्र पाचाराम मीणा (23) और भरत पुत्र गांगा मीणा (22) निवासी ओडा थाना झल्लारा को गिरफ्तार कर कार्यपालक मजिस्ट्रेट झल्लारा के समक्ष पेश किया गया।

घटना के अनुसार, 27 सितंबर 2025 को पीड़ित अपने मित्र लालुराम के साथ गांव सरवणी से भाणौर गांव मंदिर दर्शन के लिए निकला था। दोपहर करीब 12 बजे खोलडी-अखेपुर रोड पर उसे 5-6 लोगों ने रोककर मारपीट की और झाड़ियों में फेंक दिया। पीड़ित को गंभीर चोटें आईं।

इस मामले में नामजद आरोपियों में शंकर पुत्र भगला और भरत पुत्र गांगा सहित अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और चारों आरोपियों को 8 अक्टूबर को न्यायालय में पेश किया।