फर्जीवाड़ा कर 10 बीघा जमीन हड़पने का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार
बड़गांव थाना पुलिस ने की कार्यवाही
उदयपुर,2 मई 2025 – थाना बड़गांव क्षेत्र में फर्जी खातेदार बनकर जमीन हड़पने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।यह कार्रवाई योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर के निर्देश पर की गई।
प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब बदामीबाई पत्नी मोतीलाल सुथार निवासी रकमपुरा बेडवास ने थाने में रिपोर्ट दी कि उनकी 10 बीघा खातेदारी भूमि को किसी अन्य महिला ने फर्जी रूप से उनके नाम से रजिस्ट्री करवा दी है। शिकायत के अनुसार, आरोपी महिला ने बदामीबाई बनकर क्रेता अर्जुनसिंह पिता भोपालसिंह के पक्ष में विक्रय पत्र संपादित कराया, जिसमें गवाहों के रूप में गजेन्द्र और हमेरसिंह के हस्ताक्षर दर्ज हैं।
रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी कैलाशचंद्र बोरीवाल के सुपरविजन में थानाधिकारी पूरण सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने जांच के दौरान सबूत इकट्ठा कर चार मुख्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें डिटेन किया और बाद में गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी इस प्रकार हैं-
- सुरजबाई पत्नी स्व. बगदीराम निवासी सवना ग्राम पंचायत सिहाड थाना कुराबड़-इस महिला ने बदामीबाई बनकर फर्जी विक्रय पत्र में दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।
- शंकरलाल पिता स्व. देवीलाल निवासी बैक गली कानपुर थाना प्रतापनगर- इसने फर्जी खातेदार को लाकर सौदे में भूमिका निभाई। इसके खिलाफ पूर्व में दो धोखाधड़ी के प्रकरण दर्ज हो चुके हैं।
- कमलेशदास पिता मोहनदास, निवासी आजाद मोहल्ला, कुराबड़ - इसने गवाह हमेरसिंह को सौदे में शामिल किया।
- रमेशगिरी पिता गणेशगिरी निवासी अमरपुरा खालसा थाना खेरोदा -इसने स्वयं को बदामीबाई का रिश्तेदार बताकर सौदे की वैधता को पुष्ट करने का प्रयास किया। इसके खिलाफ पूर्व में पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें धोखाधड़ी, मारपीट, नकबजनी और एनडीपीएस एक्ट शामिल हैं। चारों आरोपियों ने पूछताछ में अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस अब अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है और अनुसंधान जारी है।