{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आपसी रंजिश के कारण हुई हत्या के आरोप में 4 गिरफ्तार  

आरोपियो को रायता की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया

 

उदयपुर 20 मार्च 2025। ज़िले के नाई थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते हत्या के एक मामले में पुलिस ने चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  

दिनांक 14 मार्च 2025 की रात को नाई थाना पुलिस को सूचना मिली कि गांव अलसीगढ़ के खेरिया फला में बाबूलाल पिता मेघा की हत्या कर दी गई, और भंवरलाल पिता कोदरा पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।  

सूचना मिलते ही थानाधिकारी लीला राम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक बाबूलाल तथा घायल भंवरलाल को एमबीजीएच हॉस्पिटल, उदयपुर भेजा। इस संबंध में हरीश पिता मेघा निवासी खेरिया फला ने थाना नाई पर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 103 (1), 109 (2), 191 (2), 191 (3), 190 और 61 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।  

ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा और वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी लीला राम व उनकी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।  

गिरफ्तार आरोपी की पहचान प्यारेलाल पिता हुडाराम (25 वर्ष), सुनील पिता मोहन (20 वर्ष), सोहन पिता खातु, प्रभुलाल पिता अमरा के रूप में की गई। सभी आरोपी गांव अलसीगढ़, खेरिया फला, जिला उदयपुर के निवासी हैं। इन्हें दिनांक 18 मार्च 2025 को रायता की पहाड़ियों से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि घटना में और कौन-कौन लोग शामिल थे और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार कहां हैं। इस संबंध में विस्तृत जांच जारी है।