{"vars":{"id": "74416:2859"}}

रात 8 बजे बाद शराब विक्रय करते 4 गिरफ्तार

आबकारी विभाग की कार्यवाही

 

उदयपुर, 7 अक्टूबर: आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देश पर उदयपुर में रात 8 बजे बाद शराब विक्रय करने पर सख्त कार्यवाही की गई। सूरजपोल और चांदपोल क्षेत्रों में दो शराब दुकानों के 4 सेल्समेन प्रहलाद कलाल, लालचंद सुहालका, लक्ष्मण मीणा और विकास तेली को गिरफ्तार कर नियमानुसार अभियोग दर्ज किया गया।

दरअसल आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध मदिरा निर्माण, भंडारण, परिवहन और विक्रय पर रोक लगाने के लिए विशेष निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत उदयपुर शहर में रात्रि 8 बजे के बाद शराब विक्रय करने वाले 4 सेल्समेन को गिरफ्तार किया गया।

अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन उदयपुर ओपी जैन के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी आदराम दहिया के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक शकुंतला जैन ने सूरजपोल और चांदपोल क्षेत्रों में गश्त और चैकिंग के दौरान नियम उल्लंघन करने वाली दो शराब दुकानों पर कार्यवाही की।

उदयपुर जोन के विभिन्न जिलों में भी सघन अभियान जारी है और रात्रि 8 बजे के बाद शराब विक्रय करने वाले अनुज्ञाधारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई हेतु संबंधित जिला आबकारी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।