{"vars":{"id": "74416:2859"}}

वृद्धा और परिजनों पर तलवार से हमला करने के 4 आरोपी गिरफ्तार

सवीना थाना पुलिस की कार्यवाही

 

उदयपुर 30 मई 2025। सवीना थाना क्षेत्र के लौहार कॉलोनी में 69 वर्षीय महिला और उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने वाले चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गंभीर घटना 27 मई को सुबह 9 बजे के करीब हुई, जब पीड़िता शांताबाई लौहार अपने पति, बेटे और दोहिते के साथ घर पर मौजूद थीं।

शिकायत के अनुसार, मोहल्ले के ही चार युवक बादल राव, केतन राव, निखिल राव और प्रदीप सालवी तलवारें लेकर उनके घर के बाहर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। आरोपियों ने शांताबाई के बेटे मुकेश और दोहिते रोहन पर तलवार से वार किए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बीच-बचाव में आई वृद्धा की हथेली कट गई और वह खून से लथपथ हो गईं। वहीं, उनके पति मांगीलाल को भी आरोपियों ने लात-घूंसों से पीटा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी अजयसिंह राव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

तकनीकी सहायता और मुखबिरों की मदद से टीम ने चारों आरोपियों केतन राव (21), बादल राव (22), प्रदीप सालवी (27), और निखिल राव (24) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की नई धाराओं 115 (2), 126 (2), 109 (1), और 3 (5) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच जारी है। पुलिस इस मामले को गंभीर अपराध मानते हुए आगे की पूछताछ और साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है।