नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में एक महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार
बालिका भीलवाड़ा से दस्तयाब
चित्तौड़गढ़ 19 मई 2023। पांच दिन पूर्व आकोला कस्बे से एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आकोला थाना पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी बहन व दो दोस्तों से मिलकर बालिका का अपहरण किया। नाबालिग लड़की को भीलवाड़ा से दस्तयाब कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि 14 मई को आकोला पुलिस थाना पर एक नाबालिग लड़की का आकोला निवासी पुष्कर मोची द्वारा अपहरण के मामले में दर्ज प्रकरण में अनुसंधान के दौरान थानाधिकारी आकोला गोकुल डांगी उ.नि. के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नाबालिक बालिका को भीलवाड़ा से दस्तयाब कर साईबर सैल चित्तौडगढ से तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलाश कर आरोपियों सदर बाजार आकोला निवासी 21 वर्षीय पुष्कर मोची पुत्र मुकेष कुमार मोची, रोहित मोची पुत्र गणपत मोची, अभिषेक उर्फ हरिओम टेलर पुत्र पुष्कर टेलर व भीलवाड़ा के पुरानी धानमण्डी, कसारा बाजार, धोबियों की गली, थाना भीमगंज निवासी 25 वर्षीय अनमोल मोची उर्फ अनु पत्नी हरीश कुमार मोची उर्फ विशाल मोची को बालिका के अपहरण का अपराध पाया जाने से नियमानुसार गिरफतार कर चारो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया। विस्तृत अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
थानाधिकारी आकोला गोकुल लाल डांगी उ.नि., कानि. भैरूलाल, सतीश , सुरेंद्र सिंह व महिला कानि सन्तोष।