×

एमडी ड्रग्स के साथ चार युवको को पकड़ा

भूपालपुरा पुलिस थाना की कार्रवाई

 

उदयपुर 31 जुलाई 2023 । शहर के भूपालपुरा थाना पुलिस ने नशीली ड्रग्स एमडीएमए के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अक्षय, अर्पित, ऋतिक और जयेश  के रूप में हुई पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी जोधपुर के रहने वाले हैं।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि सोमवार को नाकाबंदी के दौरान ठोकर चौराहे की तरफ से एक कार आती हुई दिखी जिसे रोका गया तो उसमें चार संदिग्ध व्यक्ति सवार थे जिनसे उनके उनके बारे में पूछा गया तो तीन-चार और आपने नाम अक्षय,अर्पित , ऋतिक  और जयेश बताए। जब उनकी कार की तलाशी ली तो कार में 9 ग्राम एमडीएमए बरामद हुई जिसे पुलिस द्वारा जप्त कर लिया गया।

चारों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 9 ग्राम एमडीएमए जबकि और चारों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत मामला दर्ज कर चारों से ड्रग्स को अपने कब्जे में रखकर घूमने के बारे में और गहनता से पूछताछ की जा रही है।