×

एविएशन इंस्टीट्यूट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

छात्रों ने लगाए गंभीर आरोप 

 
प्रतापनगर थाना पुलिस कर रही मामले की जांच

उदयपुर के सुंदरवास इलाके में मौजूद देव एविएशन नामक इंस्टीट्यूट के खिलाफ वहीँ के सैंकड़ो छात्रों ने थाना प्रतापनगर में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 

छात्रों का आरोप है की उनसे एडमिशन के नाम पर अलग अलग राशि देव एविएशन इंस्टीट्यूट के प्रबंधन द्वारा ले ली गयी और जिस पद के लिए उनको आश्वासन दिया गया था उस पद पर नौकरी न लगाकर एयरपोर्ट के ग्राउंड स्टाफ में चतुर्थ श्रेणी के पद पर नौकरी दिलाने की बात कही जा रही है जिसको लेकर नाराज़ छात्र देव एविएशन इंस्टीट्यूट के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए थाने पहुंचे। 

छात्रों ने देव एविएशन नामक इंस्टीट्यूट के प्रबंधन पर उनके साथ ठगी करने का आरोप लगाया और अपने फीस के पैसे वापस लौटाने की मांग को लेकर देव एविएशन इंस्टीट्यूट के खिलाफ रिपोर्ट जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। 

प्रतापनगर थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि छात्रों की रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच करवाई जा रही है। जांच की रिपोर्ट आने पर और दोषी पाए जाने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।