{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला 

भू-माफिया गिरोह पर गंभीर आरोप

 

उदयपुर 17 जून 2025 । शहर के रहने वाले नासिर मोहम्मद ने एक संगठित भू-माफिया गिरोह पर करीब 14 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। नासिर मोहम्मद, जो मंसूरी एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, ने उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक को एक लिखित पत्र देकर आरोप लगाया कि कुछ भू-दलालों और कंपनियों ने उन्हें फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जमीन सौदे में धोखा दिया और बड़ी धनराशि हड़प ली।

नासिर मोहम्मद के अनुसार, उन्होंने वर्ष 2023 में उदयपुर के ढिकली हाईवे क्षेत्र सहित अन्य स्थानों पर जमीन खरीदने के लिए विभिन्न व्यक्तियों के साथ सौदे किए। इनमें कई लोगों के नाम शामिल है, इन लोगों ने खुद को जमीन मालिक या उनके प्रतिनिधि बताते हुए सौदे किए और करोड़ों रुपये की राशि नकद व आरटीजीएस के माध्यम से वसूल ली। बाद में जब नासिर ने दस्तावेजों की जांच कराई तो सामने आया कि अधिकांश दस्तावेज फर्जी हैं और संबंधित विभागों से जारी नहीं हुए थे।

प्रार्थी ने यह भी बताया कि फर्जी दस्तावेजों को वैध दिखाने के लिए आरोपी पक्ष ने एक व्यक्ति को प्रशासनिक अधिकारी बताकर उनसे फोन पर बात करवाई। उन्होंने दस्तावेजों को सही बताकर भरोसा दिलाया, लेकिन जांच में सभी दस्तावेज संदिग्ध पाए गए। इसके बाद जब नासिर मोहम्मद ने आरोपियों से बात की तो उन्होंने धमकी दी कि "हमारी पहुंच बहुत ऊपर तक है, जो करना है कर लो।"

यह जानकारी प्रार्थी नासिर मोहम्मद द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, उदयपुर रेंज को लिखे गए पत्र के माध्यम से दी गई है। 

उदयपुर टाइम्स इस मामले की सभी जानकारियों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।