×

सोशल साईट पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

हाथीपोल थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ठगी गयी राशि पुनः दिलवाई 

 

 ठग किसी न किसी बहाने लोगो को अपने झांसे में लेकर ओटीपी हासिल कर खातों से राशि उड़ा लेते है

उदयपुर 25 मई 2021 । आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे है।  ठग किसी न किसी बहाने लोगो को अपने झांसे में लेकर ओटीपी हासिल कर खातों से राशि उड़ा लेते है। कभी नौकरी दिलाने के नाम पर तो कभी किसी लक्की ड्रा के ज़रिये इनाम राशि खुलने का लालच देकर लोगो का अपना शिकार बनाते है। 

ऐसा ही एक प्रकरण उदयपुर के हाथीपोल थाना क्षेत्र में पेश आया जहाँ पीडीता को ऑनलाइन नौकरी दिलवाने के फ़र्ज़ी आश्वासन देकर ठगो ने उसके खाते से 1 लाख 16 हज़ार रूपये निकाल लिए। हाथीपोल थाना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ठगो द्वारा पीड़िता से ठगी गई राशि पुनः दिलवाई। 

क्या है मामला ?

हाथीपोल थाना में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थिया ऑनलाइन जॉब सर्च कर रही थी उसने एक my professions नामक साइट पर रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट किया जिसके बाद पीड़िता के पास फोन आया और सम्पर्क कर्ता ने बताया की रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 4602 रूपये ट्रांसफर करने को कहा। जबा पीड़िता ने पैसे ट्रांसफर कर दिए तो दुबारा कहा गया की आपने पैसा गलत ट्रांसफर कर दिया है। अब आपको सोशल साईट पर एक फॉर्म भरकर सब्मिट करना होगा। जब उसने फॉर्म भरकर सब्मिट किया तो साइबर ठगो को उनके ओटीपी उपलब्ध हो गए और उसके ICICI बैंक के बचत खाते से ठगो ने एक लाख सोलह हज़ार रूपये निकल लिए और उसके बाद ठगो ने अपने फ़ोन स्विच ऑफ कर दिया। 

हाथीपोल थानाधिकारी गोपाल चंदेल ने बताया की रिपोर्ट पर हाथीपोल थाना के कांस्टेबल लोकेश गुर्जर, धर्मपाल और साइबर सेल के कांस्टेबल लोकेश रायकवाल ने पीड़िता के बैंक को उक्त घटना के सम्बन्ध में लगातार मेल किये आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड कम्पनी से लगातार सम्पर्क कर उन्हें जानकारी उपलब्ध करवा साइबर ठगो द्वारा प्रार्थिया से ठगी गई राशि पुनः दिलवाई।