{"vars":{"id": "74416:2859"}}

उदयपुर में फ्रांसीसी युवती से दुष्कर्म का मामला

पार्टी के बाद युवक पर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

 

उदयपुर 24 जून 2025। शहर में एक विदेशी युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता फ्रांस की रहने वाली है और इस समय शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करवा रही है। आरोप है कि एक कैफे में आयोजित पार्टी के दौरान उसके साथ यह घटना घटी।

घटना बड़गांव थाना क्षेत्र के टाइगर हिल स्थित "द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो" की है। पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि वह सोमवार को उक्त कैफे में आयोजित पार्टी में शामिल हुई थी। पार्टी के बाद एक युवक उसे जबरन बाहर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई।

घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी कैलाशचंद्र और बड़गांव थानाधिकारी पूरण सिंह मौके पर पहुंचे और अस्पताल में पीड़िता से बातचीत की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार पीड़िता ने डीएसपी को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।

पुलिस अब कैफे संचालक से भी पूछताछ कर रही है और आरोपी युवक की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।

यह मामला शहर में विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चिंता का विषय बन गया है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोप साबित होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

30 वर्षीय फ्रांसीसी पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया को वो 22 जून को उदयपुर आई थीं, आरोपी उसे एक अपार्टमेंट में ले गाया जहां उसने उसके साथ सेक्सुअल असोल्ट किया। पीड़िता का मेडिकल एग्जामिनेशन करवा कर और सैंपल रिजर्व रखे गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरुआत कर दी है।