फ्रांसीसी युवती से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, प्रदर्शनकारियों ने की पिटाई
SP ऑफिस के बाहर प्रदर्शनकारियों ने आरोपी को पकड़कर चांटे मार दिए और हाथापाई की
आरोपी ने दावा किया है की वह बेकसूर है। उसने दुष्कर्म नहीं किया बल्कि उन्हें हनी ट्रैप किया गया है।
उदयपुर 25 जून 2025 । शहर में फ्रांस की महिला टूरिस्ट से दुष्कर्म के मामले में आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लेकिन जैसे ही पुलिस आरोपी को एसपी ऑफिस लेकर पहुंची, वहां पहले से प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आरोपी को पकड़कर चांटे मार दिए और हाथापाई की।
एसपी योगेश गोयल ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया "आरोपी पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा चित्तौड़गढ़ के गंगरार का निवासी है। पीड़िता फ्रांस की रहने वाली है, जो 22 जून को वीवो कंपनी के एक ऐड शूट के लिए उदयपुर आई थी। वह अपनी टीम के साथ अमराई घाट, सज्जनगढ़ और अन्य लोकेशनों पर शूटिंग कर रही थी। आरोपी भी उसी इवेंट टीम का हिस्सा था और पीड़िता के साथ ही काम कर रहा था।"
एसपी ने आगे कहा, "शूटिंग के बाद रात को सभी ने साथ में खाना खाया। इसी दौरान आरोपी ने पीड़िता को सिगरेट पीने के बहाने अपने साथ ले लिया और न्यू भोपालपुरा स्थित एक अपार्टमेंट में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद वह खुद ही पीड़िता को पुरानी सिटी स्थित उसके होटल पर छोड़कर चला गया।"
घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने अपने अन्य साथियों को पूरी बात बताई, जिनके कहने पर पुलिस को सूचित किया गया और मामले में कार्रवाई शुरू की गई।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पीड़िता दिल्ली में रहती है और लंबे समय से ऐड शूट्स से जुड़ी है। उसकी मेडिकल जांच करवा ली गई है और बयान दर्ज कर लिए गए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस घटना से जुड़े अन्य सबूत भी जुटा रही है।
एसपी ने यह भी कहा कि आरोपी के साथ मारपीट करने वालों की पहचान की जा रही है, क्योंकि पुलिस कस्टडी में किसी के साथ हिंसा करना कानून के खिलाफ है और इस पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि आरोपी ने दावा किया है की वह बेकसूर है। उसने दुष्कर्म नहीं किया बल्कि उन्हें हनी ट्रैप किया गया है।