भीण्डर में एफएसटी दल की कार्रवाई, 10 लाख से अधिक की नकदी पकड़ी
वल्लभनगर उपचुनाव-2021
Oct 12, 2021, 19:54 IST
जिला निर्वाचन अनुभाग की ओर से गठित फ्लाइंग स्कवायर्ड टीम द्वारा भीण्डर में बड़ी कार्रवाई
उदयपुर 12 अक्टूबर 2021। जिले में वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव के तहत जिला निर्वाचन अनुभाग की ओर से गठित फ्लाइंग स्कवायर्ड टीम द्वारा भीण्डर में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति से 10 लाख 82 हजार 500 रुपये की नकदी जब्त की गई।
रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम वल्लभनगर ने बताया कि भीण्डर में एफएसटी-2 दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में प्रमुख मार्गों, चौराहों पर विभिन्न वाहनों की जांच के दौरान क्षेत्र के एक व्यक्ति बाबूलाल रेबारी से यह राशि जब्त की गई। यह राशि एडीआईटी विनोद चौधरी को सुपुर्द की गई।
निर्वाचन मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी भी प्रकार का प्रलोभन नहीं दिया जाये इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित यह टीम पूर्ण मुस्तैदी के साथ कार्यरत है।