×

Gambling racket busted: 18 जुआरी पुलिस गिरफ्त में, 1.3 लाख रूपए ज़ब्त 

DST और नाई थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 

 

उदयपुर ,02.05.24 - शहर की नाई थाना और District Special Task Force (DST) ने ताश के पत्तो पर जुआ सट्टा (Gambling) लगाते गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही 18 लोगों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से एक लाख 3 हज़ार रुपये  नकद भी जब्त किए है।

एसपी उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशों के बाद जिले में सटोरियों पर नकेल कसने का अभियान तेज है। उसी के तहत District Special Task Force ने नाई थाना पुलिस के साथ मिलकर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। 

पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा की दर्शना घाटी में कुछ युवक ताश के पत्तों पर पैसो से जुआ सट्टा खेल रहे है (Gambling) । ऐसे में पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और सभी को रंगे हाथों धर दबोचा। पुलिस ने धानमंडी के अंजुमन और अम्बामाता थाना इलाके के मल्लातलाई, सज्जननगर और रामपुरा के कुल 18 युवकों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 लाख 3 हज़ार रुपये भी बरामद किए है।