×

हाईवे पर महिला के कपड़े पहन कर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश 3 आरोपी गिरफ्तार

प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।
 

उदयपुर 26 मई 2023 । गोवर्धन विलास थाना पुलिस मय टीम ने हाईवे पर महिला के कपड़े पहन कर लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपी को मेघा, शंकर, सोमा निवासीयान खारा फला डागल थाना टीडी जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया व उनके कब्जे से लूट की राशि व लूट की घटना में उपयोग किए गए हथियार बरामद किये गये है।

अभियुक्तों ने पूछताछ में अपने 5-7 अन्य साथीयों के साथ मिलकर पिछले 2 महीने में उदयपुर जिले में खरपीना और खेरवाड़ा हाईवे पर 15 से 20 वारदातें करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य साथी  मेघा, शंकर, सोमा निवासीयान खारा फला डागल थाना टीडी जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया  व उनके कब्जे से लूट की राशि व लूट की घटना में उपयोग में लिए गए हथियार बरामद किये गये है।

दरअसल प्रार्थी मस्तराम मीणा निवासी गोदान का बाडा थाना जहाजपुर जिला भीलवाडा ने एक प्रकरण दर्ज करवाया की कि वह एक ट्रक चालक का कार्य करता हैं । 24 मई .2023 को उदयपुर से मोरबी, गुजरात ट्रक लेकर जा रहा था । मध्यरात्रि खरपीणा पहुंचा। जहां पर रोड के किनारे एक लड़की की वेशभुषा पहने हुए व उसके साथ एक अन्य लडके ने ट्रक के सामने टॉर्च से रूकने का ईशारा किया। जिस पर ट्रक चालक द्वारा ट्रक को रोका तो लडकी की वेशभुषा व टॉर्च से ईशारा करने वाले के अलावा 5-7 अन्य व्यक्ति चट्टानों के पीछे से अचानक निकल कर आये व ट्रक में चढकर मेरे व खलासी के साथ मारपीट कर 20,000 रू नगद, चांदी की चैन, पर्स, आधार कार्ड व जरूरी कागजात लूट कर भाग गये । 

इस घटना पर थाना गोवर्धन विलास पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर  विकास शर्मा के निर्देशानुसार, रंजीता शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, मुख्यालय व  भुपेन्द्र वृताधिकारी वृत गिर्वा के सुपरविजन में  संजीव स्वामी थानाधिकारी, गोवर्धनविलास मय टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से इस मामले में कार्यवाही की गई। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।