×

जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लोगों की जेब से मोबाइल निकालने वाली गैंग का खुलासा 

दो बदमाशों की गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 13 मोबाइल बरामद 
 

उदयपुर 14 जुलाई 2024। जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान लोगों की जेब से मोबाइल निकालने वाली गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार करने की सफलता हासिल की है। इनके कब्जे से 13 मोबाइल भी बरामद किये है। 

प्रार्थी केसरसिंह पिता डूंगरसिंह की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए दो युवक चंदन टांटी पिता अलक टांटी, उम्र-२० वर्ष, निवास-न्यू क्वार्टर खरमबाद पश्चिम बंगाल एवं मनु उर्फ मोनी चौधरी बाकुडिह फाटक तोला थाना तलजारे, झारखंड को दबोचा। आरोपी ने केसर सिंह का सेमसंग कम्पनी का मोबाइल अस्थल मंदिर चौराहे से भीड़ में पार कर दिया था।    

इसको लेकर एसपी योगेश गोयल ने निर्देशन देते हुए जगन्नाथ रथ यात्रा में चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया। आपको बता दें कि जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान उच्चकों ने भारी मात्रा में मोबाइल चोरी किये। भक्ति में मगन भक्तों की जेबों से मोबाइल, पर्स और रूपये पार कर चोर उच्चकों ने जमकर उत्पात मचाया  था।