इलेक्ट्रिक वायर व पीतल के नल चुराने वाली गैंग पकड़ी
तार चोर गिरोह के सरगना समेत 5 बदमाश गिरफ्तार
उदयपुर ज़िले के सुखेर थाना पुलिस ने इलेक्ट्रिक वायर व पीतल रे नल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग के मुख्य सरगना सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी दलपतसिंह राठौड़ ने बताया कि शहर के पश्चिम वृताधिकारी जितेन्द्र आंचलिया के सुपरविजन में टीम ने कार्रवाई की। गैंग का मुख्य आरोपी होमा नल फिटिंग का ठेकेदार हैं। वह बड़े निमार्णधीन रिसोर्ट और कॉम्प्लेक्स में नल फिटिंग के ठेके की बात करता। वहां की रैकी कर रात को साथियों के साथ चोरी करता। हजारेश्वर कॉलोनी कोर्ट चौराहा निवासी भूपेन्द्र पुत्र सम्पतलाल ने रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाई क्षेत्र के नयागुड़ा फला चौहान निवासी होमा उर्फ सोमा, वहीं के निवासी कैलाश पुत्र रामा, बीड़ा निवासी मोहन उर्फ भाया, बीड़ा निवासी रोशन, नयागुड़ा फला खैर निवासी कैलाश पुत्र नाथू को गिरफ्तार किया गया। मुख्य आरोपी होमा के खिलाफ 16 प्रकरण मारपीट, चोरी व लूट के दर्ज हैं।