नौकरी देने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
उदयपुर 12 सितंबर 2024। शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र के नाकोडा नगर में स्थित माउंट व्यू होटल के पीछे एक बिल्डिंग में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के सात सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का झांसा देकर उनके पैसे ऐंठता था।
उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हेमराज प्रजापत, तरुण मेघवाल, देवेंद्र कुमार, दल्लाराम प्रजापत, भारमल गुर्जर, विजय वर्मा, श्रवणलाल गुर्जर शामिल हैं। इन सभी पर बेरोजगार युवकों को रोजगार का झांसा देकर धोखाधड़ी करने का आरोप है।
इस मामले की शुरुआत तब हुई जब किशोर कुमार भील, निवासी गांव बोहा, थाना नैहडाई, जैसलमेर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। किशोर ने बताया कि उसके पड़ोसी देवेन्द्र मेघवाल ने उसे उदयपुर में Dream Life Wellness Pvt. Ltd. कंपनी में नौकरी देने का आश्वासन दिया।
किशोर के अनुसार, देवेन्द्र ने उसे नाकोडा नगर में स्थित कंपनी के ऑफिस बुलाया। वहां पहुंचने पर किशोर को कंपनी के विभिन्न पदों पर कार्यरत हेमराज प्रजापत, तरुण मेघवाल, देवेंद्र कुमार, दल्लाराम प्रजापत, भारमल गुर्जर, विजय वर्मा और श्रवणलाल गुर्जर मिले। इन लोगों ने किशोर को बताया कि कंपनी में अच्छी नौकरी और अच्छा वेतन मिलेगा। इसके लिए उसे 900 रुपये फार्म फीस और 6000 रुपये हॉस्टल फीस देने को कहा गया। इसके बाद किशोर ने 15,000 रुपये का प्रोडक्ट भी खरीदा।
इसके अलावा, किशोर को और अन्य युवकों को कंपनी में काम करने के लिए अपने संपर्कों की सूची तैयार करने का दबाव भी डाला गया और कहा गया कि अगर वे ऐसा नहीं करेंगे तो उनके पैसे डूब जाएंगे। किशोर की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाकोडा नगर स्थित बिल्डिंग में छापेमारी की और सात आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की जांच जारी है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि यदि किसी ने भी इस प्रकार की ठगी का शिकार हुआ है, तो वे तत्काल स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।