{"vars":{"id": "74416:2859"}}

लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे ठगने वाले गैंग का खुलासा

13 सदस्य गिरफ्तार, संचालक फरार 

 

उदयपुर की सूखेर थाना पुलिस ने शहर चित्रकूट नगर इलाके में मीरा मेदपाट के पास मौजूद बिल्डिंग के फर्स्ट फ्लोर पर संचालित एक ऑफिस में छापा मारकर वहां गरीब और गांव के रहने वाले बेरोजगार लोगों को बुलाकार नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे पैसे ठग लेने वाली गेंग का पर्दाफाश करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया तो वहीं कंपनी के संचालक की तलाश जारी हैं।

घटना की सूचना मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने मामले में त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए। थाना सुखेर के थानाधिकारी  हिमांशु सिंह राजावत के सुपरवीजन में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने चित्रकूट नगर स्थित  बिल्डिंग में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान प्रथम तल पर एक हॉल में लगभग 100 से 120 युवक युवतियां बैठे हुए मिले, जिनके साथ कुछ लोग अलग-अलग झुंड बनाकर उन्हें समझा रहे थे।

टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की, तो पता चला कि वे कंपनी के मालिक दिनेश सिंह और ललित शर्मा के निर्देश पर नए युवकों को कंपनी का मेंबर बना रहे थे। बाद में इन युवकों को अन्य नए मेंबर बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा था। इन युवकों से पूछताछ में सामने आया कि उन्हें नौकरी दिलाने के नाम पर कंपनी ने उनकी राशि हड़प ली थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान 1. पवन कुमार बैरवा, सवाई माधोपुर, 2. लाकेश कुमार बैरवा, सवाई माधोपुर, 3. सोनु जाट, अलवर, 4. प्रेमसुख विश्नोई, नागौर, 5. सुरज योगी, सवाई माधोपुर, 6. महेन्द्रा राम, जोधपुर, 7. राहुल बैरवा, सवाई माधोपुर, 8. दिनेश कुमार, अलवर, 9. रामनारायण, अलवर,10. हरदीप सिंह, पंजाब,11. राम विश्नोई, जालौर, 12. मोहम्मद शिबली, उत्तरप्रदेश, 13. सदीप जाट, हनुमानगढ़ के रूप में की गई।

मौके पर उपस्थित अन्य युवकों ने भी अपने साथ ठगी होने की जानकारी दी । सभी पीड़ितों को थाने पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया है। पुलिस ने कंपनी के संचालकों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन पूछताछ की जा रही है।