{"vars":{"id": "74416:2859"}}

27 दुपहिया वाहन चोरी की गैंग का पर्दाफाश

छह वाहन चोर गिरफ्तार

 

उदयपुर 12 अप्रैल 2025। शहर में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की वारदातों के मामलों में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भूपालपुरा थाना पुलिस ने 27 चोरी की गई दुपहिया वाहनों की गैंग का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। 

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा व नगर पूर्व वृताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में गठित टीम ने गहन अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की। थानाधिकारी आदर्श कुमार के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने घटनास्थलों की जांच, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से प्राप्त सूचना के आधार पर पहले आरोपी देवीलाल रावत को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। 

पूछताछ में देवीलाल ने अन्य सदस्यों शिवलाल, रवि खटीक, ओमप्रकाश खटीक, लक्ष्मण भील और लक्ष्मण मीणा के नाम उजागर किए। पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों से आरोपियों को पकड़कर उनसे चोरी की गई 26 मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की।  

चोरी किए गए वाहन भूपालपुरा, हिरणमगरी, सूरजपोल, सांवरियाजी, डबोक, वल्लभनगर और प्रतापनगर थाना क्षेत्रों से चुराए गए थे। गिरोह के सरगना देवीलाल रावत और उसके साथी रवि खटीक, जो कि एक हिस्ट्रीशीटर है, ने पूछताछ में बताया कि वे ज्यादा स्प्लेण्डर बाइक चुराते थे क्योंकि उनके लॉक आसानी से खुल जाते थे। आरोपी वाहन चुराकर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे।  

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया है और आगे की जांच जारी है।