×

सलूंबर में अन्तर्राज्यीय मोटरसाईकिल चोर गैंग का खुलासा

4 चोर गिरफ्तार, 30 मोटरसाईकिल बरामद

 

सलूंबर थाना पुलिस ने जिले की विभिन्न इलाकों में सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिलों को चोरी करने वाली गैंग का खुलासा करते हुए गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से करीब 30 चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

ज़िले में विभिन्न स्थानो पर खडी हुई मोटरसाईकिल को निशाना बनाकर हो रही वारदातो पर तत्काल अंकुश व गैंग का पर्दाफाश एवं इन वारदातो को अंजाम देने वाले अज्ञात बदमाशानो की धरपकड के मद्देनज़र रखते हुए सलूम्बर एसपी अरशद अली के निर्देशन में एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल के पर्यवेक्षण में डिप्टी एसपी डूंगरसिंह चुण्डावत के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी परमेश्वर पाटीदार के नेतृत्व में थाने से एक विशेष टीम का गठन कर भीड-भाड वाले स्थानो से मोटरसाईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी अरशद अली ने बताया 27 दिसंबर को प्रार्थी हिरालाल पिता धुलजी दर्जी निवासी खेराड सलुम्बर ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि दिनांक 27.दिसम्बर को समय करीब 2 बजे दिन मे सकल्प भारत कैम्प खेराड टोल नाके के पास होने से उसकी मोटर साईकिल रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 27 एएफ 8741 को खडी कर कैम्प के अन्दर गया था कुछ समय बाद मे कैम्प से बाहर आया तो उसकी मोटर साईकिल नही मिली जिसको उसने आस पास तलाश की मगर कोई पता नही चला अज्ञात बदमाश द्वारा उसकी  मोटर साईकिल चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट मिलने पर थाना सलुम्बर पर आईपीसी की धारा 379 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।

एसपी अरशद अली ने बताया की टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र पुर्व में संपति संबंधित मामलो में चालानशुदा अपराधियो से पुछताछ की गई, संदिग्ध बदमाशान की टीम द्वारा सलुम्बर, उदयपुर, डूंगरपुर, हिम्मतनगर, अहमदाबाद में काफी तलाश की गई।

टीम द्वारा बुनियादी पुलिसिंग एवं मुखबीर सुचनाओ के आधार पर संदिग्ध भीम सिंह पिता कल्याण सिंह राजपुत उम्र 24 साल निवासी सल्लाडा खेतावतवाडा थाना सराडा जिला सलुम्बर, कल्याण सिंह पिता गमेर सिंह राजपुत उम्र 27 साल निवासी बेहूती थाना सराडा जिला सलुम्बर, प्रताप सिंह उर्फ पपीया पिता मनोहर सिंह राजपुत उम्र 28 साल निवासी बेहुती थाना सराडा जिला सलुम्बर एवं रामसिंह पिता लक्ष्मणसिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी बस्सी प्रतापनगर पुलिस थाना सलुम्बर जिला सलुम्बर को पकडकर थाने पर लाकर सख्ती व मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ की गई तो उक्त युवको सलुम्बर, उदयपुर जिले के विभिन्न थाना क्षैत्रो एवं आसपास तथा गुजरात राज्य के विभिन्न क्षैत्रो मे निम्न वारदाते करना स्वीकार किया है। पुलिस टीम सलुम्बर के द्वारा आरोपियों से कुल 30 मोटरसाईकिले बरामद की गई है।

1. पुलिस थाना सलुम्बर के मौजा खेराड आशीर्वाद गार्डन, राजकीय चिकित्सालय सलुम्बर से एक-एक मोटरसाईकिल कुल 03 मोटरसाइकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस
2. पुलिस थाना झल्लारा से बरोडा, खीरावाडा से एक- एक मोटरसाईकिल कुल 02 मोटरसाइकिल हिरोस्प्लेण्डर प्लस
3. महाराणा भोपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर से 03 मोटरसाईकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस
4. गातोड, जयसमन्द से नवरात्री मेले मे से 02 मोटरसाईकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस
5. सब्जी मण्डी सवीना उदयपुर से 02 मोटरसाईकिल हिरो स्प्लेण्डर प्लस
6. चौधरी हॉस्पीटल उदयपुर से 01 स्कुटी जुपीटर टीवीएस कम्पनी
7. गुजरात अहमदाबाद के ओडव, महादेव नगर, कुबेरनगर, रोकडनगर, ठक्क्रनगर बापुनगर, सरसपुर, नरोडा एवं उसके अलावा अन्य स्थानो से करीब 16 मोटरसाईकिल हिरो स्पेलण्डर प्लस एवं 01 मोटरसाईकिल लिबेरो कम्पनी 

तरीका वारदात

वारदातो मे संलिप्त बदमाशो द्वारा भीड-भाड वाले ईलाको मे रैकी कर घटना के दिन मोटरसाइकिल से जाकर घटनास्थल से करीब 100-200 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल को रोक कर एक व्यक्ति के द्वारा खडे रहना एवं अन्य के द्वारा बिना मोबाईल का उपयोग किये मोटरसाईकिल की पिन निकाल कर स्टार्ट कर गांवो के अन्दरूनी रास्तो से फरार हो जाना।

इन आरोपियों के द्वारा अधिकतम हिरो स्प्लेण्डर प्लस ब्लेक एवं सिल्वर कलर की मोटरसाईकिल को निशाना बनाकर चुराना पाया गया है।