खारोल कॉलोनी पंचरत्न काम्प्लेक्स क्षेत्र में चोरों की गैंग सक्रिय
कॉलोनी मे कम उमर के बच्चे आ रहे है और घरो के बाहर खडे वाहनों के शीशे तोड़ उसमे रखें सामान चुरा कर आसानी से ले जा रहे
Sep 11, 2024, 20:29 IST
उदयपुर 11 सितंबर 2024। शहर के अम्बामाता स्थित खारोल कॉलोनी और पंच रत्न कॉम्पलेक्स के इलाको मे इन दिनों एक बच्चो की चोर गेंग सक्रिय है जो रात के अंधेरै मे गेंग के सदस्य कॉलोनी मे घरो के बाहर पड़े वाहनों वाहनों के शीशे तोड़ चोरियो को अंजाम दे रहे है यह बच्चा गेंग के कॉलोनी मे लगे सीसीटीवी मे कैद हो गए।
क्षेत्रीय पार्षद ने बताया की पिछले कुछ समय से आये दिन कॉलोनी मे कम उमर के बच्चे आ रहे है और घरो के बाहर खडे वाहनों के शीशे तोड़ उसमे रखें सामान चुरा कर आसानी से ले जा रहे।
वही कॉलोनी वासियो ने फ़तेह पूरा चौकी पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिए ताकि पुलिस इन चोरो का पता लगा उन्हें पकड़ सके।