चोर गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
फतहनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 10 मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद
उदयपुर 20 अक्टूबर 2025। ज़िले की फतहनगर थाना पुलिस ने चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 10 चोरी की मोटरसाइकिलें, सोलर प्लेटें और अन्य चोरी का सामान बरामद किया है।
प्रकरण की शुरुआत तब हुई जब 15 अक्टूबर 2025 को पप्पूलाल डांगी निवासी कीकावास ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि ग्राम लदाना, मावली स्थित उनकी भूमि पर लगे यूटील कंपनी के सोलर सिस्टम से अज्ञात चोरों ने 11 प्लेटें, कंट्रोलर और अन्य सामग्री चोरी कर ली। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और पुलिस उपाधीक्षक मावली आशिमा वासवानी के सुपरविजन में थानाधिकारी फतहनगर चन्द्रशेखर किलानिया व उनकी टीम ने तकनीकी व आसूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में बाबूलाल पुत्र ओंकार डांगी और प्रकाश पुत्र रूपलाल डांगी, दोनों निवासी डांगी बस्ती, खेमपुर थाना फतहनगर शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने सोलर पैनल चोरी के अलावा भैंसों की चोरी और उदयपुर, मावली, डबोक, नाथद्वारा समेत कई इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनमें हीरो स्प्लेंडर, होंडा स्कूटी 3G, हीरो होंडा ग्लैमर और बजाज डिस्कवर जैसी गाड़ियां शामिल हैं। इसके अलावा चोरी किए गए सोलर पैनल और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। इस बड़ी कार्यवाही से इलाके में हुई कई चोरी की घटनाओं का खुलासा हो गया है।