×

सीकर में कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मारी

आनंदपाल गैंग से थी दुश्मनी; जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में था सक्रिय 

 

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर्स राजू ठेहट की सीकर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। सामने आया कि घर के पास गोली मार दी गई।

राजस्थान में गैंगस्टर्स आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट का वर्चस्व हो गया था। जेल में बंद होने के दौरान भी उसके फिरौती मांगकर संरक्षण देने के कई मामले सामने आए थे।

करीब 3 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राजू ठेहट गैंग को बढ़ाने में लगा था। राजू ठेहट गैंग (RTG) परिवार से लोग गैंगस्टर के साथ जुड़ रहे थे ।