{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सवीना में मानसिक तनाव में दी जान

कल गुरुवार की घटना 

 

उदयपुर 29 जुलाई 2022 । सवीना थाना क्षेत्र की बरकत कॉलोनी में कल गुरुवार को 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

सवीना थानाधिकारी सवीना रविन्द्र चारण  से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मोहम्मद अशफाक पेशे से एक इंजीनियर था जिसने अपने घर के कमरे फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया । पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर सवीना थाने से टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शरीर को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चारी में रखवाया गया।

चारण ने बताया की आरम्भिक जांच में सामने आया हैं को मृतक अशफ़ाक़ की 2015 शादी हुई थी और 2021 में उसका उसकी बीवी तलाक हों गया जिसके बाद से वो तनाव में रहा करता था, सम्भवतया आत्महत्या के पीछे यही कारण हों सकता हैं, हालांकि खबर लिखें जाने तक पुलिस को मृतक के घर वालों की तरफ से कोई रिपोर्ट नही दी गई हैं।