{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोगुन्दा स्थित घाटा चौकी दरगाह पर असामाजिक तत्वों द्वारा तोडफोड

मुस्लिम समाज के लोग जिला कलेक्ट्री पहुंचे और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल को ज्ञापन सौपा
 

उदयपुर 27 फ़रवरी 2025। ज़िले के गोगुन्दा स्थित घाटा चौकी दरगाह पर बुधवार को असामाजिक तत्वों ने तोडफोड कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। अज्ञात बदमाशों ने सय्यद सरकार दरगाह को शहीद कर तोड़फोड कर दी और मजार पर चढ़ी चादर जला दी। लोग जब दरगाह पर जियारत करने पहुंचे तो देखकर चौक गए। 

लोगों ने घटना की सूचना गोगुन्दा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। दरगाह पर हुई तोड़फोड की सूचना के बाद दरगाह में लोगों की भीड़ जमा हो गई, और गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित हो गए। पुलिस ने समझाइश कर फिलहाल मामला शांत कराया है। 

इसी घटना को लेकर अंजमुन कमेटी और इन्तेजामिया कमेटी मस्जिद मकबरा मुस्लिम सिंधियान कब्रस्तान सूरजपोल उदयपुर के बैनर तले आज उदयपुर के सभी मुस्लिम समाज के लोग जिला कलेक्ट्री पहुंचे और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल को ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में बताया कि वह दरगाह जो हिन्दु-मुस्लिम एकता का प्रतिक है, वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों ने सय्यद सरकार दरगाह को शहीद कर दिया, जिसकी वजह मुस्लिम समाज की भावनाएं आहत हुई है। 

एसपी को ज्ञापन देकर कहा कि उन लोगों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कानूनी कार्यवाही करे। मुस्लिम समाज को न्याय दिलावे और सख्त कार्यवाही करे ताकि कोई भी ऐसा कदम ना उठाए।