Update: बड़ी तालाब में युवती की लाश मिली, कुछ देर बाद युवक की लाश भी मिली
युवती के परिजनों ने जिस युवक पर लगाया हत्या का आरोप, उसी युवक की लाश भी बड़ी झील में मिली
उदयपुर 13 सितंबर 2024। शहर के बड़ी तालाब में शुक्रवार को एक 19 वर्षीय लड़की का शव मिला। सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकालकर नाई थाना पुलिस को सौंपा। शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया। वहीँ युवती के परिजनों ने जिस युवक पर युवती की हत्या का आरोप लगाया था, उसी युवक की लाश भी दोपहर चार बजे के बाद बड़ी झील में पाई गई। सिविल डिफेंस की टीम ने लाश को पानी से बाहर निकाला।
इधर, युवती की लाश मिलने पर एबी असपताल की मोर्चरी पर युवती के परिजनों और समाजजनो के आक्रोश को देखते हुए मौके पर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिला अध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली और उपमहापौर पारस सिंघवी सहित कई नेता पहुंचे।
मृतक युवती के परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए हंगामा किया। कोर्ट चौराहा पर रोड जाम कर टायर भी जलाया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे लगाए। वहीँ प्रशासन ने फ़िलहाल भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी को लाइन हाज़िर कर दिया गया है।
लड़की के मामा बोले- पुलिस लापरवाह रही, इस्तीफा दे इंस्पेक्टर
लड़की के मामा पंकज मोगरा ने बताया कि भांजी भूपालपुरा में सीए की इंटर्नशिप कर रही थी। शाम करीब 8 बजे तक घर आती थी। गुरुवार रात को वह घर नहीं आई। इसकी सूचना भूपालपुरा पुलिस थाने में दी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा से फोन कराया तब जाकर पुलिस ने बात सुनी। पुलिस को लड़की के मोबाइल की लोकेशन बताई लेकिन वहां मौजूद पुलिसवाले बोले हमारी गाड़ी में पेट्रोल नहीं है, सुबह तक इंतजार करो। फिर जैसे-तैसे मैं पेट्रोल भराकर पुलिस को लेकर गया। पूरे मामले में पुलिस की गंभीर लापरवाही बताते हुए थानेदार के इस्तीफे की मांग की है।