फतहसागर झील में युवती की लाश मिली
खबर लिखे जाने तक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है। वहीँ घटना के कारणों का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है
May 1, 2024, 20:42 IST
उदयपुर 1 मई 2024। शहर की मशहूर फतहसागर झील में आज शाम एक युवती का शव मिलने पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। फतहसागर झील की पाल पर घूमने आये सैलानियों ने जब युवती के शव को जब पानी में तैरते हुए देखा तो उसकी सूचना उन्होंने फतहसागर पर मौजूद पुलिसकर्मियों को दी।
कुछ ही देर में आपदा प्रबंधन नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया। जिन्होंने युवती के शव को फतहसागर झील के पानी से बाहर निकाला। जिसे पुलिस द्वारा एमबी हॉस्पिटल के मुर्दाघर में रखवाया गया।
खबर लिखे जाने तक युवती के शव की पहचान नहीं हो पाई है। वहीँ घटना के कारणों का स्पष्ट कारण अभी तक सामने नहीं आया है।