×

प्रतापनगर में रेलवे ट्रेक पर लड़की की लाश मिली

मृतका सुबह अपने घऱ से कोचिंग के लिए निकाली थी लेकिन वह रेलवे ट्रेक पर कब और क्यों पहुंची इसको लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है

 

उदयपुर 2 अगस्त 2024। शहर के प्रताप नगर थाना इलाके के झरनो कि सराय मे शुक्रवार सुबह रेलवे ट्रेक पर एक लड़की का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फ़ैल गई। 

रेलवे ट्रेक पर लाश पड़ी होने कि सुचना पर थाना प्रताप नगर और जी आर पी एफ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एम बी हॉस्पिटल कि मोर्चेरी मे रखवाया। पुलिस के मुताबिक मृतका प्रतापनगर थाना क्षेत्र के झरनों कि सराय इलाके की रहने वाली हैं।

मृतका सुबह अपने घऱ से कोचिंग के लिए निकाली थी लेकिन वह रेलवे ट्रेक पर कब और क्यों पहुंची इसको लेकर पुलिस तफ्तीश कर रही है, वहीँ मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया गया है।