×

ब्रह्मपोल में युवती का शव संदिग्ध अवस्था में मिला 

जहाँ पुलिस द्वारा आत्महत्या बताया जा रही है वहीँ परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका ज़ाहिर की है  

 

उदयपुर 30 नवंबर 2024 । शहर के अंबामाता सर्किल में आने वाले ब्रह्मपोल में एक 25 वर्षीय युवती का शव उसी के किराए के कमरे में मिलने के बाद उसकी मौत पर अब काफी सवाल खड़े होने लगे हैं।

जहां एक तरफ पुलिस द्वारा इस घटना को आत्महत्या बताया जा रहा है तो वहीं मृतक युवती के घर वालों को हत्या की आशंका है और उन्होंने पुलिस से इस मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर घटना का जल्द खुलासा कर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी करने और मृतक युवती के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड द्वारा कराए जाने की मांग की है।

परिजनों का कहना है कि उनको आशंका है की युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर दी गई इसीलिए उसके गुप्तांगों की भी जांच की जाए और निष्पक्ष जांच कर आरोपियों की पहचान कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाए।

इस मामले को लेकर मृतक युवती के परिजन शनिवार को जिला कलेक्ट्री के बाहर पहुंचे उन्होंने इस घटना के विरोध में धरना प्रदर्शन कर दिया। उन्होंने इस घटना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र सौंप कर इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

मृतक युवती के एक परिजन ने बताया कि झाडोल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद युवती पिछले कुछ समय से उदयपुर के ब्रह्मपोल इलाके में किराए के कमरे में रहती थी और यहां पर पढ़ाई करने के साथ-साथ एक प्राइवेट हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी किया करती थी। 

शुक्रवार रात अंबामाता थाना पुलिस से उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। थाना पुलिस ने पीड़िता के शव को कमरे से हटाकर मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया था लेकिन उनका कहना है कि जब शनिवार को उनके द्वारा उसके कमरे पर जाकर देखा गया तो उसके कमरे में कुछ बियर की बोतल और पुरुष के चप्पल भी मिले हैं साथ ही मृतक के पिता का आरोप है कि उसके शरीर पर जगह-जगह पर चोट के निशान भी पाए गए हैं जिससे उनको यह आशंका है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई है। 

हालांकि फिलहाल इस घटना के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है तो मैं मृतक युवती के परिजन इस मामले को हत्या मानते हुए दुष्कर्म करने वाले और हत्या करने वाले आरोपियों की जल्द पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

पीड़िता के पिता ने बताया कि उसके 8 बच्चे हैं जिसमें से दूसरे नंबर पर पीड़िता थी जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष थी। वह दिवाली पर अपने घर आई थी, छुट्टियां खत्म होने के बाद वह पुनः उदयपुर लौट आई जिसके बाद वह अपने माता और भाई बहनों के साथ मोबाइल पर संपर्क में थी।

फिलहाल अपनी मांगों को लेकर मृतक युवती के परिजनों ने उसके शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है उनका कहना है कि जल्द से जल्द मेडिकल बोर्ड का गठन किया जाए और मृतक युवती के शव को मेडिकल बोर्ड के जरिए पोस्टमार्टम करवाया जाए साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की जाए।