×

ज़हरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत 

युवती की 1 मई को होनी थी शादी

 

उदयपुर 22 अप्रैल 2023 । जिले के ओगणा थाना क्षेत्र में एक 20 वर्ष की युवती ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। उल्टी होने पर परिजन ओगणा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां एमबी अस्पताल रेफर किया और जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया

जानकारी के  अनुसार ओगणा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणों का खेरवाड़ा निवासी 20 वर्षीय युवती इंदु बाला ने देर रात में घर मे पॉइजन का सेवन कर लिया जिससे उल्टी होने पर परिजन ओगणा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां एमबी अस्पताल रेफर किया और जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। 

परिजनों ने बताया कि युवती इंदुबाला कि 1 मई को भीनमाल निवासी युवक से शादी होनी थी। वही शादी के लग्न भी शनिवार को ही होने थे लेकिन उससे पहले ही युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया । 

परिजनों ने बताया कि युवती द्वारा किसी तरह की बात उनसे नहीं की गई ऐसे में पुलिस ने भी परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट पर अज्ञात कारणों के चलते शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा अब पुलिस इस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।