गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोपी को कोर्ट ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा मे
गर्लफ्रेंड की सगाई से नाराज युवक ने की हत्या
उदयपुर 26 जून 2025। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक सनसनीखेज वारदात में अपनी प्रेमिका की सगाई से नाराज कोरियोग्राफर युवक ने उसकी हत्या कर दी थी। घटना के बाद आरोपी ने खुद की जान लेने की कोशिश करते हुए हाथ की नसें भी काट ली थीं। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। यह जानकारी हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी ने दी।
घटना सोमवार को हिरणमगरी सेक्टर-3 स्थित होटल कासा गोल्ड में हुई थी। आरोपी विजय भोई, जो पेशे से कोरियोग्राफर है, ने 22 वर्षीय निकिता त्रिवेदी की हत्या कर दी। निकिता ऋषभदेव की रहने वाली थी और वर्तमान में नर्सिंग की पढ़ाई के लिए हिरणमगरी में अपने भाई के साथ किराये पर रह रही थी।
थानाधिकारी के अनुसार, दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। इसी दौरान निकिता की सगाई किसी और युवक से हो गई, जिससे नाराज विजय ने उसे आखिरी बार मिलने के बहाने होटल बुलाया। होटल में दोनों के बीच सगाई को लेकर विवाद हुआ और गुस्से में आकर विजय ने निकिता का सिर दीवार पर दे मारा। युवती की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी ने ब्लेड से अपने हाथ की नसें काट लीं और खुद ही एमबी हॉस्पिटल में भर्ती हो गया। होटल का कमरा बंद होने के कारण रातभर युवती का शव वहीं पड़ा रहा। अगले दिन सफाई कर्मचारी के पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ।
पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज और आरोपी के पहचान पत्र के आधार पर केस दर्ज कर लिया था। घटनास्थल से एफएसएल टीम ने साक्ष्य जुटाए और आरोपी को इलाज के बाद गिरफ्तार किया गया। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।