गोगुंदा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का किया खुलासा
तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर जिले के गोगुंदा पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार 6 दिन पूर्व रणकपुर घाटे में अज्ञात शव पड़ा हुआ मिला जिसकी शिनाख्त करते हुए हत्या में शामिल तीन आरोपी को गिरफ्तार किया।
आपको बता दे की मृतक के भाई ने थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया की उसका भाई नाथू लाल पिता पेमा राम जाति भील उम्र करीबन 36 वर्ष घर से मेला देखने का बोल कर निकला था परंतु वापस घर नही आया जिस पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने गुमशुदगी की तलाश शुरू की तो रणकपुर घाटे में अज्ञात शव मिलने की बात सामने आई।
थानाधिकारी शैतान सिंह मय जाब्ता मौके पर जाकर शव सायरा सीएचसी में रखवा शव की शिनाख्त की तो शव नाथू लाल का होना सामने आया। परिजनों को सूचना देकर शव सुपुर्द करवाया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित की गई वही टीम में साइबर सेल व मुखबिरी तंत्र से हत्या में शामिल तीन आरोपी चंपा राम पिता देवा राम गरासिया उम्र करीबन 27 वर्ष,चत्राराम पिता देवा राम गरासिया उम्र करीबन 24 वर्ष, बदा राम पिता सोमा राम गरासिया थाना देसूरी जिला पाली को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में थानाधिकारी शैतान सिंह, एएसआई वरदी सिंह, हेडकास्टेबल कना राम, पवन सिंह, कास्टेबल, शिवराज, प्रदीप, नरेंद्र, भूपेंद्र, रामप्रसाद, योगेश, रंजीत, अंबालाल, लोकेश रायकवाल की अहम भूमिका रही।