बाइक सवार युवक के कानों से सोने की मुरकियां तोड़ीं
उदयपुर में लूट की वारदात
उदयपुर 24 मई 2025 । ज़िले के मावली क्षेत्र में एक युवक के साथ लूटपाट की वारदात सामने आई है, जहां तीन बाइक सवार बदमाशों ने युवक के कानों से जबरन सोने की मुरकियां छीन लीं और फरार हो गए। घटना 22 मई की शाम की बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थामला निवासी मांगीलाल पुत्र परथा जाट ने मावली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट के अनुसार मांगीलाल 22 मई को मावली किसी काम से आया था और शाम को वापस बाइक से अपने गांव लौट रहा था। जब वह बडियार से आगे थामला रोड पर खोडिया जी बावजी मंदिर के पास पहुंचा, तो पीछे से एक बाइक पर सवार तीन युवक उसके पास आए।
मांगीलाल ने बताया कि बाइक सवारों में से एक ने उसके गले पर लट्ठ से वार किया, जिससे वह बाइक सहित नीचे गिर गया। इसके बाद दो युवक बाइक से उतरे और मांगीलाल को पकड़कर उसके दोनों कानों की सोने की मुरकियां खींचकर तोड़ लीं। मुरकियां लगभग 1 तोला सोने की थीं। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे दोबारा लट्ठ से मारा और मौके से फरार हो गए।
हमले में मांगीलाल के दोनों कान घायल हो गए और वह बुरी तरह जख्मी हो गया। शोर मचाने पर बदमाश बाइक लेकर बडियार की ओर भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर मावली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।