वल्लभनगर में शीतला माता मंदिर से सोना चांदी की चोरी
सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्टम को भी उखाड़कर अपने साथ ले गए
उदयपुर 2 जुलाई 2025। ज़िले के वल्लभनगर क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में मंगलवार रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। अज्ञात चोरों ने मंदिर में घुसकर करीब 25 किलो चांदी और लगभग 5 तोला सोना चोरी कर लिया। चोरों ने पूरी योजना के साथ वारदात को अंजाम दिया और पहचान से बचने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर सिस्टम को भी उखाड़कर अपने साथ ले गए।
मंदिर के पुजारी जब बुधवार सुबह करीब 4 बजे पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे तो उन्होंने मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया। मंदिर के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था और आभूषण गायब थे। पुजारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद वल्लभनगर थानाधिकारी दिनेश पाटीदार मौके पर जाब्ते के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली।
चोरी हुए आभूषणों में शीतला माता मंदिर में लगे दो चांदी के छत्र (प्रत्येक 11 किलो), चांदी की माला, मुकुट, गदा सहित कई बहुमूल्य आभूषण शामिल हैं। इसी परिसर में स्थित हनुमान मंदिर और शिव मंदिर से भी चोर लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए हैं।
फिलहाल पुलिस मंदिर परिसर के आस-पास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है और चोरों की तलाश में जुटी हुई है। यह वारदात इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल पैदा कर गई है। स्थानीय लोगों ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है।