गुजरात के बिल्डर ने उदयपुर में अपने आप को मारी गोली
लम्बे समय से तनाव में था
उदयपुर 22 मई 2023 । लंबे समय से मानसिक तनाव में चल रहे हैं गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले एक बिल्डर ने उदयपुर में अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मार कर अपनी जान ले ली।
थानाधिकारी प्रताप नगर दर्शन सिंह से मिली जानकारी के अनुसार धवल महेश चावड़ा निवासी अहमदाबाद में शनिवार देर रात उदयपुर में अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सिंह ने बताया कि मृतक धवल ने मौके पर एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपने जीवन से परेशान होने और अकेला ना रह पाने के चलते इस कृत्य को करने की बात लिखी है।
थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि मृतक धवल आपके पिताजी की कुछ समय पहले मृत्यु हो गई थी जिसके बाद उसकी माता ने भी 2 महीने पहले अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया था। जानकारी के अनुसार धवल शादीशुदा नहीं था और घर में अकेले रहने की वजह से पिछले कुछ समय से वह मानसिक तनाव में चल रहा था जिसको लेकर उसने अपने जीवन लीला को समाप्त करने की बात सोची और इसी को लेकर वह अहमदाबाद से उदयपुर आया और उसके बाद उसने अपनी ही लाइसेंसी बंदूक से अपनी कनपटी पर गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
पुलिस ने घटना के बाद मृतक के शव को मुर्दाघर में सिर्फ कराया जहां उसकी शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया।