आदतन अपराधी को पिस्टल समेत गिरफ्तार किया
भूपालपुरा थाना पुलिस की कार्यवाही
May 25, 2024, 11:48 IST
उदयपुर 25 मई 2024 । शहर की भूपालपुरा थाना और जिला स्पेशल पुलिस ने दो पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक के आदेशों के बाद शहर में आपराधिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान तेज है। ऐसे में पुलिस ने बंसी पान के बाहर एक सन्दिग्ध युवक को रुकवा कर तलाशी ली तो उसकी पेंट से दो पिस्टल और चार जिंदा कारतूस मिले।
पुलिस ने आरोपी गौरव सिंह उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार करते हुए पिस्टल जब्त की है। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि आरोपी गौरव सिंह अपराध कारित करने के उद्देश्य से पिस्टल लेकर घूम रहा था लेकिन पुलिस ने उसे पहले ही पकड़ लिया। आरोपी के खिकाफ गैंगरेप, हत्या का प्रयास और नकबजनी के कुल 9 मामले दर्ज है।