मदार गांव के श्मशान में युवती की अधजली लाश मिलने से सनसनी
पुलिस जांच में जुटी
उदयपुर 12 फरवरी 2025। ज़िले के बडगांव थाना क्षेत्र के मदार गांव के श्मशान में बुधवार रात एक अज्ञात युवती का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस को रात करीब 9:45 बजे सूचना मिली कि श्मशान में आग जल रही है, जबकि वहां किसी अंतिम संस्कार की जानकारी नहीं थी। इस पर थानाधिकारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां बिना लकड़ियों के सहायता के जल रही महिला की अधजली लाश बरामद की गई।
गांव वालों और पुलिस की मदद से आग बुझाकर शव को बाहर निकाला गया। जांच में पाया गया कि युवती के घुटनों से ऊपर का हिस्सा बुरी तरह जल चुका था, जिससे पहचान संभव नहीं हो सकी। शव के पास से सफेद रंग के स्पोर्ट्स शूज, जले हुए कपड़ों के अवशेष, एक बैग और कॉस्मेटिक सामग्री बरामद हुई। युवती ने ग्रे रंग की लेगिंग और पैरों में चांदी की बिछिया पहन रखी थी।
हत्या कर शव जलाने की आशंका
पुलिस को आशंका है कि युवती की हत्या कहीं और की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को श्मशान में लाकर जलाने का प्रयास किया गया। एफएसएल टीम को बुलाकर मौके से सबूत इकट्ठे किए गए हैं।
शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना दी है और गुमशुदगी या अपहरण की किसी भी रिपोर्ट की जांच कर रही है। साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भी युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।
फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर रही है। इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है, और पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करने की कोशिश में जुटी हुई है।