×

जीआरपी पुलिस ने गुमशुदा महिला और बच्चे को दस्तयाब किया और दो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया

जीआरपी की कार्यवाही  
 

उदयपुर 12 नवंबर। जीआरपी पुलिस ने उदयपुर रेलवे स्टेशन से गुमशुदा महिला और उसके बच्चे को दिल्ली से दस्तयाब किया वहीँ दो लोगो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। 

अति महानिदेशक पुलिस रेलवे पूजा अवाना पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर योगिता मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर व पुलिस उप अधीक्षक जीआरपी वृत उदयपुर सीताराम बैरवा के निर्देशन में 7 नवंबर को पुलिस अधीक्षक उदयपुर से परिवादी सुरेन्द्रसिह की रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट अनुसार एक महिला  रीना देवी का अपनी बच्ची रितीका के साथ रेलवे स्टेशन उदयपुर से गुमशुदा होना बताया गया। 

इस पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल नरेन्द्रसिंह द्वारा आरम्भ की गई। थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित के सुपरविजन हेड कॉन्स्टेबल भैरूलाल, कॉन्स्टेबल श्रवणराम, विद्या कवर का टीम गठन किया तलाश अभियान शुरू किया गया एवं महिला और बच्ची को नरेला टीकरी खुर्द सरोपन्ती विहार दिल्ली से दस्तयाब किया गया। दोनों को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है।

जीआरपी पुलिस ने अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार

जीआरपी थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित ने बताया कि अभियान के तहत शुक्रवार सायं रेल्वे स्टेशन उदयपुर सिटी पर थानाधिकारी नेहा राजपुरोहित मय जाप्ता हेड कॉन्स्टेबल भैरूलाल, हेड कॉन्स्टेबल नारायणसिह, कॉन्स्टेबल विधाघर, कॉन्स्टेबल सुरेश, कॉन्स्टेबल किसनाराम द्वारा दौराने गश्त विरेन्द्र सिह पुत्र जवानसिंह राजपुत उम्र 30 साल निवासी राजसमंद से 48 कैन बीयर दो कार्टून सहित जब्त किया गया। 

ऐसे ही कुलदीप सिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपुत उम्र 19 साल निवासी राजसमंद से भी 48 कैन बीयर दो कार्टुन जब्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया।