×

29 बोतल हथकढ़ शराब बरामद, 200 लीटर वाश नष्ट

उपचुनाव के मद्देनजर आबकारी निरोधक दल की कार्रवाइयां
 

उदयपुर, 16 अक्टूबर 2021। विधानसभा उपचुनाव - 2021 के मद्देनजर विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत जिला आबकारी अधिकारी विवेकानंद शर्मा एवं आबकारी निरोधक दल जोन उदयपुर के आबकारी अधिकारी श्री विजय जोशी के संयुक्त निर्देशन में योगेश सालवी आबकारी निरीक्षक वृत सलूंबर के नेतृत्व में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के बम्बोरा, सवना, आलूखेड़ा, भींडर, वरनोदा मे रेड गस्त का आयोजन किया गया। 

इस दौरान भिंडर क्षेत्र के आलू खेड़ा निवासी अमरचंद पिता भेरू लाल मीणा के कब्जेशुदा 12 बोतल नाजायज हथकढ़ शराब तथा वरनोदा गांव के अभियुक्त चोखा पिता वेला रावत के कब्जेशुदा 17 बोतल नाजायज हथकढ़ शराब बरामद कर दो अभियोग आबकारी थाना सलूम्बर में दर्ज किये गए। दोनों अभियुक्त मौके से फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं । मौके पर करीबन 200 लीटर वाश नष्ट की गई।