गृह क्लेश के चलते पहले पत्नी की हत्या की, फिर खुद भी पेड़ से लटककर दी जान
उदयपुर 4 अगस्त 2022 । ज़िले के गींगला थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद खुद भी पेड़ पर लटककर कर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर दिया।
पुलिस उप अधीक्षक सुधा पालावत से मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर रात की हैं, जहां एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से वार कर के मौत के घाट उतार दिया और फिर अपने घर से आधा किलोमीटर दौर जंगल में जाकर पेड़ से लटककर आत्महत्या करली। दंपत्ति के 3 बच्चे हैं, जिसमे से छोटा बेटा घटना के समय उसके पास ही सो रहा था।
पालावत ने बताया की प्रथम दृष्टि मामला गृह कलेश के चलते हत्या और आत्महत्या का मना जा रहा हैं।
गींगला थानाधिकारी कमलेन्द्र सिंह ने बताया की मृतक फत्ता (45) और उसको बीवी मृतका चंपा बाई (40) का आए दिन झगड़ा हुआ करता था, जिसके चलते बुधवार को उनका बड़ा बेटा जो उदयपुर शहर में काम करता हैं अपनी मां और छोटे भाई को लेने भी आया था लेकिन उसके पिता ने आगे से झगड़ा नही करने की बात कह कर उन्हें रोक लिया।
सिंह ने बताया मृतक के छोटे बेटे ने जब देखा को सुबह उसके माता पिता दोनों ही घर में नही हैं और कमरे के बाहर ताला लगा हैं तो उसने अपने ताऊ को इसकी जानकारी दी और जिसपर पुलिस को सूचित किया।
सूचना पर थाने की टीम मौके पर पहुंची और जब रोशनदान से जब देखा गया तो चंपा बाई की खून में सनी लाश दिखाई दी। पुलिस द्वारा फत्ता मीणा की भी तलाश की गई, आधा घंटा तलाशने के बाद उसकी लाश घर से करीब आधा किलोमीटर की दुरी पर जंगल में लटकी हुई मिली। तलाशी लेने पर मृतक की पेंट को जेब से उसका मोबाइल फोन और कमरे को चाबी भी मिली जिसपर कमरे का ताला खोल दोनों के शव को बाहर निकाल मुर्दाघर में रखवाया गया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कमरे से कुल्हाड़ी भी बरामद हुई और मृतका के चेहरे पर कई बार वार किए जाना सामने आया हैं।