{"vars":{"id": "74416:2859"}}

दो बच्चो को कीटनाशक देकर, पत्नी का केबल से गाल घोंटकर खुद फांसी से झूला

हिरणमगरी प्रभात नगर की घटना में एक ही परिवार के चार जनो की गई जान 

 

उदयपुर 25 जुलाई 2025। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के प्रभात नगर इलाके में आज एक परिवार असमय मौत की भेंट चढ़ गया। परिवार के मुखिया ने पहले दोनों बच्चो को कीटनाशक पिला कर मौत की नींद सुला दी, फिर पत्नी का केबल वायर से गला घोंट कर खुद को फांसी के फंदे पर लटका दिया। 

मृतक परिवार की पहचान आंबा फला हाल हिरणमगरी प्रभात नगर निवासी 40 वर्षीय दिलीप चितारा, 37 वर्षीया अल्का पत्नी दिलीप चितारा और उनके दोनों बच्चे खुश और मनवीर के रूप में की गई है।  

हिरणमगरी थानाधिकारी भरत योगी ने बताया की मकान मालिक द्वारा दी गई सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ से परिवार के चारो सदस्यों को अस्पताल लाया गया।  अस्पताल में डॉक्टरों ने सभी को मृतक घोषित कर दिया। चारो मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है। थानाधिकारी ने बताया की मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमे मृतक ने लिखा है कि वह यह कदम अपनी मर्ज़ी से उठा रहा है इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। 

पुलिस में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।  फिलहाल अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है कि परिवार ने इतना बाद आत्मघाती कदम क्यों उठाया।  पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। 

प्रपात जानकारी के अनुसार उक्त परिवार हिरणमगरी प्रभात नगर में अचार और किराणे की दुकान चलाता था।