महिला वेश में घूम रहा था हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ
विदेश भागने की फ़िराक़ में था, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उदयपुर 9 मई 2025। पुलिस ने संगठित गिरोह के सरगना और हार्डकोर अपराधी दिलीप नाथ को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार, वह अपनी पहचान छिपाने के लिए महिला की वेशभूषा में घूम रहा था और विदेश भागने की फिराक में था। उसने बिहार से फर्जी पासपोर्ट बनवा लिया था और वीजा आने का इंतजार कर रहा था।
दिलीप नाथ पर लोगों को डरा धमका कर उनकी जमीनों पर अवैध कब्जा करने के तीन मामले दर्ज हैं। वह थाना नाई का हिस्ट्रीशीटर है। एक पीड़ित को जान से मारने की धमकी देकर 35 लाख 50 हजार रुपये वसूलने के मामले में उसकी तलाश की जा रही थी। इस मामले में उसके दो साथी नरेश वैष्णव और नरेश पालीवाल पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
दिलीप नाथ की गिरफ्तारी पर उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह स्कॉर्पियो कार से बांसवाड़ा से उदयपुर आ रहा है। इस पर गिर्वा वृताधिकारी सूर्यवीर सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केवड़ा की नाल में नाकाबंदी की। वहां एक महिला वेश में भागते हुए व्यक्ति को पकड़ा गया, जो दिलीप नाथ निकला। उसके साथ विष्णु पालीवाल नामक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तारी के दौरान दिलीप नाथ को दाहिने पैर में चोट लगी, जिसे इलाज के लिए महाराणा भूपाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। पूछताछ में सामने आया कि वह जेल में रहते हुए ही एक गैंग चला रहा था और हत्या की साजिश में भी लिप्त था।
पुलिस टीम को इस महत्वपूर्ण गिरफ्तारी के लिए डीजी डिस्क से पुरस्कृत करने की अनुशंसा की जाएगी। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ा के निर्देशन में जारी है।